एमपी पीएससी ने बुधवार को स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्ष 2021 और डेंटल सर्जन परीक्षा 2022 स्थगित कर दी यह परीक्षा 22 मई को होने वाली थी इसके एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके थे स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा में कुछ समय पहले ही पीएससी ने 466 नए पद जोड़े थे क्योंकि इसका विज्ञापन महज 21 पदों के लिए जारी हुआ था नए पद जुड़ने से 487 पद हो गए थे दरसअल अन्य राज्यों के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश का रोजगार प्रमाण पत्र अनिवार्य किये जाने के खिलाफ याचिका लगाई गई थी इसी पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी