लोकायुक्त संगठन पुलिस के हत्थे चढ़े भोपाल के राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय के गुनाहों का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे लोकायुक्त पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है उसी रफ्तार में मालवीय के गुनाह भी सामने आ रहे हैं मालवीय के पास से तकरीबन एक दर्जन अफसरों के लेटर हेड मिले हैं आला अफसरों के लेटर हेड का उपयोग कर मालवीय अपने कारोबार को बढ़ाने में करते थे लोकायुक्त संगठन पुलिस की भोपाल इकाई ने शनिवार को मालवीय को रू25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था रंगे हाथ पकड़े पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसी ने मालवीय के घर बावड़िया कलां स्थित प्रियदर्शनी अधिष्ठान में छापा मारा था इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन रू40000000 की संपत्ति का पता चला है यह मामला सीधे तौर पर आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है