मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता सूज भुज एवं सदस्यता से कार्य करते हुए खंड में होने वाली संभावित घटनाओं को डालने वाले 25 रेल कर्मियों को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया इन कर्मचारियों में महेंद्र कुमार श्रीवास्तव स्टेशन प्रबंधक मंडी बामोरा राजेश मोरखेड़िया मेल गार्ड भोपाल सचिन दुबे गुड्स गार्ड इटारसी एवं देवीदीन पॉइंट मैन मंडीदीप इटारसी नवल किशोर वाघेला विकास साहू लोको पायलट बीना लोको पायलट भोपाल एवं प्रमोद कुमार राय भोपाल इत्यादि