क्राइम ब्रांच पुलिस ने सात थाना क्षेत्रों में अवैध शराब सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए छापामार कार्रवाई कर 15 रोगियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने 110 लीटर 312 लीटर अंग्रेजी शराब दो चार पहिया वाहन जब तक r6 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है वही सकते के अड्डों पर दबिश देकर नो आरोपियों को दबोच कर भारी मात्रा में सट्टा पर्ची नकदी जप्त है अनपढ़ पांचवी छठी और दसवीं पास आरोपी दिखाने के लिए और काम करते हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है