महंगाई रोज नए रिकॉर्ड बना रही है खाने पीने का सामान ईंधन और बिजली के रेट में इजाफा होने से थोक महंगाई लगाता 13 महीने डबल डिजिट में बनी हुई है थोक मूल्य मुस्कान डब्ल्यूपी आई आधारित महंगाई दर अप्रैल में 15.08 प्रतिशत पर रही दिसंबर 1998 के बाद पहली बार थोक महंगाई दर 15% के पार पहुंची दिसंबर 1998 में दर 15 दशमलव 32% थी इससे पहले मार्च 2022 में यह 14.55 जबकि फरवरी में 13.2% थी अप्रैल 2021 से थोक महंगाई दर डिजिट में बनी हुई है खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है इससे पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में पता चला कि अप्रैल में 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था जानकारों का कहना है कि तेल के दाम बढ़ने से बड़ी है