गुना के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने मारे गए शिकारी भाइयों नौशाद और शहजाद के एक अन्य भाई सिराज खान और उनके पिता नासिर खान को भी गिरफ्तार कर लिया है इन दोनों को 97 का सब छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है साथ ही पुलिस ने पुलिसकर्मियों से लूटी गई राई सुननी निसार खान से बरामद की है इन दोनों के नाम पहले f.i.r. में नहीं थे लेकिन अब नामजद आरोपियों की संख्या 9 हो गई है उधर 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हुए एनकाउंटर पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं गुना निवासी समाजसेवी कृष्ण कुमार रघुवंशी ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर कर इस एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की है