ताजमहल के बंद कमरों पर हो रहे विवाद पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने पूर्ण विराम लगा दिया है उसने तस्वीरें जारी कर कहा है कि जिन 22 कमरों पर विवाद हो रहा है उनमें कुछ भी नहीं है और उन्हें साफ सफाई के लिए समय-समय पर खोला जाता रहा है आगरा एएसआई प्रमुख आर के पटेल के अनुसार तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूज़ लेटर के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है इन 1 कमरों में रिनोवेशन का काम किया गया था इन काम में करीब ₹600000 का खर्च आया था इन कमरों में क्या है इस बारे में गलत बातें ना पहले इसे रोकने के लिए ही इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया गया है