शिविर में राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस नेता डिप्रेशन में ना आए क्योंकि लड़ाई लंबी है उन्होंने कहा कांग्रेस के एक एक नेता और कार्यकर्ता को जनता के बीच जाना ही होगा इसका कोई शॉर्टकट नहीं है यह मानना पड़ेगा कि हम जनता से दूर हो गए हैं हमें वापस जनता से जुड़ना होगा कांग्रेस को देश को बचाने की लड़ाई लड़नी है यह लड़ाई रीजनल पार्टी या नहीं लड़ शक्ति यह लड़ाई केवल कांग्रेसी लड़ सकती है रीजनल पार्टियों आर एस एस को नहीं हरा सकती क्योंकि उनके पास विचारधारा नहीं है बे अलग-अलग राहुल गांधी ने कहा देश में आग लगने वाली है मैंने आपको को व्हाट्सएप पहले चेताया था अब फिर कह रहा हूं भाजपा वाले देश के इंस्ट्रक्शन को तोड़ रहे हैं यह जितना संस्थानों को खत्म करेंगे उतनी ही आग लगेगी यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश में यह आग