रानी कमलापति स्टेशन में आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं पुलिस मारपीट करने वाले आरोपी की स्कूटी नंबर के आधार पर तलाश कर रही है तब रविवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए एक में आरक्षक खुद मारपीट की शुरुआत कर रहा है जबकि दूसरे वीडियो में वह सुनवाई ना होने का आरोप लगा रहा है आरक्षक अनिल कुमार एफ एस एल में तैनात है 9 मई को वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मामा को छोड़कर वापस लौट रहा था तभी पार्किंग लेन में आगे खड़े स्कूटी सवार ने अपने साथियों के साथ उसे लात घुसा से मारपीट की थी फिर में 10th के आने के बाद से आरक्षक एक निजी अस्पताल में भर्ती है रविवार को उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है