आरोन के जंगल में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपियों में से गिरफ्त में आए सानू उर्फ सफाकखान और जिया खान का पुलिस ने रविवार दोपहर 3:00 सौ आठ एनकाउंटर कर दिया पुलिस का दावा है कि दोनों को जब हथियार बरामदगी के लिए राघोगढ़ के जंगल ले जाया जा रहा था तभी से रोक पुलिया के पास सानू ने पुलिस वाहन की स्टीयरिंग पर हाथ मार दिया जिससे वाहन पलट के पलटते बचा इस बीच सानू और जिया ने भागने का प्रयास किया तब पुलिस कर्मियों ने झूमा झट की भी हुई वर्दी भी फट गई एक आरोपी ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया भाग रहे दोनों आरोपियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने उनके पैर में गोली मारे इस दौरान बजरंग गढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल और वाहन चालक दीपक ओझा भी घायल हुए हैं दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल आरोपियों को आरोन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया