32 शादियां करने और दूल्हे के घर से जेवर और नगदी लेकर चंपत होने वाली 34 साल की लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी को राजस्थान के डूंगरपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसे जबलपुर के सिविक सेंटर क्षेत्र से गिरफ्तार कर डूंगरपुर ले जाया गया राजस्थान पुलिस के फीडबैक के बाद जबलपुर पुलिस ने भी लुटेरी दुल्हन से जुड़े लोगों की जांच शुरू कर दी अभी तक की जांच में यह सामने आया कि महिला ने राजस्थान के अलग-अलग गांव और शहरों में 31 होशंगाबाद नदापुरम में एक शादी की शहर में रहने वाली सीता चौधरी और रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी ने वर्ष 2021 में राजस्थान के झुंझुनू जिले के जोधपुरा गांव में प्रकाश चंद्र भट्ट से शादी की थी प्रकाश चंद्र भट्ट ने एजेंट रमेश को रू500000 दिए थे शादी के 7 दिन बाद ही सीता उर्फ रीना उर्फ काजल प्रकाश चंद्र को लेकर जबलपुर आए और यहां से भाग निकली है तेवर भी ले गई थी प्रकाश चंद मामले की रिपोर्ट 12 दिसंबर को थाने में दर्ज कराई जांच में पता चला कि डी बर्मन और उनके साथ रहती है उसके बाद राजस्थान पुलिस ने बंदी से संपर्क किया तो गुड्डी ने उन्हें आठ सदस्यों की फोटो भेजी जिसमें सीता की भी तस्वीर थी इस दौरान सीता से विवाह करने की बात कही गई सीता ने आरक्षक को सिविक सेंटर बुलाया