राजधानी के कमला नगर थाने के लॉक अप मैं बंद आरोपी द्वारा फांसी लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है छेड़छाड़ मारपीट के आरोपी गोलू और छोटू उर्फ तेजराम सारथी 25 निवासी सबरी नगर ने शनिवारसुबह 5:30 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गोलू ने बताया पुलिस द्वारा दिए गए कंबल का किला हाड़ा और जींस में अंधे की मदद से फंदा बनाया था जिसे उसने लॉकअप के गेट मैं लगे कुंदे से बांधकर फांसी लगाई थी इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब थाने में रात्रि प्रभारी अधिकारी एएसआई समेत चार लोग मौजूद थे किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी घटना का खुलासा होने पर थाने में हड़कंप मच गया पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के मामले में न्यायिक जांच शुरू हो गई है इधर मामले में थाना पुलिस की लापरवाही को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने थाना प्रभारी शाहबाज खान नाइट अधिकारी एसआई लक्ष्मण राय विवेचक अनिल श्रीवास्तव एसआई नाइट ड्यूटी पर तैनात हवलदार जगदीश पाटिल को लाइन अटैच कर दिया है