उमरिया जिले के कोयलारी गांव में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी की लाश मिली घर के भीतर,पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने का अंदेशा,एसपी सहित कोतवाली थाना की टीम मौके पर उमरिया जिले के कोयलारी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमे पति पत्नी दोनों शव घर मे मिला है पति रूपलाल उम्र 34 साल का शव घर के बाहर फंदे में लटकता मिला है वहीं पत्नी कौशिल्या बैगा उम्र 30 वर्ष का शव घर के भीतर मृत अवस्था मे मिला है घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं जानकारी के बाद एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा सहित थाना कोतवाली पुलिस की टीम घटना स्थल पंहुची है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है अंदेशा जताया जा रहा है कि पत्नी के ऊपर चरित्र संदेह को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बता दें कुछ दिनों पूर्व मृतक पत्नी कौशिल्या घर से लापता हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे दस्तयाब कर घर पंहुचाया था हालांकि पुलिस हरेक पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद उमरिया जिले के संवेदनशील एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा पंहुचे हैं और घटनास्थल का मौका मुआयना कर थाना कोतवाली उमरिया की टीम को जांच विवेचना संबंधी आवश्यक निर्देश दिए हैं मौके पर टीआई कोतवाली सुंदरेश सिंह मरावी,सिविल लाइन थाना प्रभारी सरिता सिंह ठाकुर समेत पुलिस स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद रहे।