भोपाल । आदिवासी कला एवं संस्कृति केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गई गोंड चित्रकला एवं बूमरेंग प्रदर्शनी को देखने के लिए सागर और डिंडाेेेरी जिलो से आदिवासी समाज के कार्यकर्ता और नेता भोपाल आये थे । इन्होंने इस आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इस अवसर पर विश्व की प्रथम महिला गोंड चित्रकार (भित्ती चित्र) स्वर्गीय श्रीमति कलावती आनंद सिंह श्याम के चित्र पर श्रध्दा सुुुमन अर्पित कर अपनी श्रध्दांजलि दी ।
इस अवसर पर सागर जिले के करेली से पधारे दीवान चन्द्रभान सिंह, मुलायम सिंह राजपूत जहां उपस्थित थे वही मंडला डिंडाेेरी जिले के तिरू मोले सिंह जौठरिया, नरसिह मरावी (खलवारा), मोती सिंह धुर्वे, बजारी लाला यादव, दीपती कौर विशेष रूप से उपस्थित थे ।
वही हरदा जिले के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी सिंह पर्ते, प्रदेश प्रवक्ता विनोद पर्ते, भाउलाल उइके (जिला प्रवक्ता), रामदयाल धुर्वे (ब्लॉक प्रवक्ता टिमरनी) ने भी श्रध्दांजलि दी ।