पीजी कॉलेज में अभाविप पदाधिकारी परीक्षा में खुलेआम नकल करा रहे हैं इसे रोकने पर प्रोफेसरों को उठाने व जान से मारने की धमकियां दी जा रही है प्राचार्य कार्रवाई के बजाय उल्टा प्रोफेसरों को ही नोटिस हम आ रहे हैं 10 मई को सुबह की शिफ्ट में परीक्षा के दौरान कक्ष क्रमांक 74 में नकल करते हुए एक छात्रा को महिला सहायक प्राध्यापक ने रोका सूचना पर अभाविप पदाधिकारी पहुंचे और विरोध करने लगे छात्रा को कक्षा के बाहर ले जाकर नकल कराने लगे महिला प्रोफेसर ने आपत्ति ली तो पत्रिका में उन्हें उनसे अभद्रता की अन्य प्रोफेसर तमाशबीन बने रहे घटना के बाद प्रचार में भी हंगामा करने वालों की बजाय महिला प्राध्यापक कोही कारण बताओ नोटिस थमा दिया धमकियों से परेशान होकर महिला प्रशंसक ने थाने में आवेदन किया