मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर वचन पत्र जारी करेगी इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए वहां के स्थानीय मुद्दों के आधार पर अलग से 11 वचन पत्र जारी किया जाएगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हुई वचन पत्र समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों के वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं इन सारे सुझावों पर वचन पत्र समिति विस्तार से चर्चा करेगी और समीक्षा के बाद इनमें से एक महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र शामिल किए जाएंगे वचन पत्र समिति के अध्यक्ष सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समिति के सदस्यों से कहा कि सरकार के हर विभाग के कामकाज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें प्रदेश में 18 महीने तक रही कांग्रेस की सरकार के कार्यों का संकलन करें