2 मई की रात सिवनी जिले के सिमरिया गांव में हुई 2 आदिवासियों की मौत के मामले में 10 दिन बाद सरकार ने जांच दल बनाया है इसमें गृह विभाग के एसीएस डॉ राजेश राजौरा के साथ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के एडीजी सेमा और के सचिव श्रीकांत शामिल है यह दल एक-दो दिन में ही सिवनी पहुंच कर जांच शुरु करेगा दल घटना के कारणों के बारे में पूछताछ करेगा साथ ही पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का भी आकलन करेगा आने वाले दिनों में मां ब्लीचिंग की ऐसी घटनाएं ना हो उसके मापदंड का उपाय की भी अनुशंसा रिपोर्ट करेगा