युवा कांग्रेस ने गुरुवार को भोपाल में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया इसे नाम दिया गया हां शंखनाद युवाओं का महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल लेकिन मंच पर इन्हें लीड किया 75 साल के कमलनाथ 70 साल के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह 69 साल के सुरेंद्र पचोरी 66 साल के अजय सिंह ने 48 साल के अरुण यादव भी मौजूद रहे युवाओं का जोश दे कमलनाथ को अपने दिन याद आ गए मंच से बोले जब 34 का था तो युवा कांग्रेस में ही था तब 19603 पहली बार लोकसभा पहुंचे लोग कैसे हो करें कहां से आ गए जब हम आगे बढ़े तो नहीं लोग खुश होते थे नाथ भोले आज के युवा संदेश दे रहे हैं कि कैसे महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार ने उनका भविष्य चौपट कर दिया है