भोपाल गैस हादसे के बाद यूनियन कार्बाइड के गैस लीकेज स्टैंड के आसपास के क्षेत्र से खतरनाक रसायनों को नुकसान रहित बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एस वर्धराजन का बुधवार को निधन हो गया 94 वर्षीय वर्धराजन गैस हादसे के वक्त काउंसलिंग ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के महानिदेशक के 1984 के गैस हादसे के बाद उन्होंने भोपाल में गुप्त रूप से सीएसआईआर का एक ऑफिस खोला था जिस ने यूनियन कार्बाइड से लीक होकर हवा में तैर रहे रसायनों का शंकर के खतरे को कम किया