जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिक साख सहकारी समिति गिर्वा के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर छापा मार कार्रवाई की है 12 सदस्यीय टीम ने संतोष के करौंदा व विरसा स्थित घरों में कार्रवाई की दोनों घरों में उसके साथ परिवार के सदस्यों के नाम कई संपत्तियां मिली है इनमें 12 कृषि तथा अन्य जमीनों की रजिस्ट्री 15 लाख की एफडी पर मकान और रू600000 का घरेलू सामान बिरसा में स्थित दो मकान मिले इन मकानों की लागत करीब रू5000000 है इसके अलावा बालाघाट में एक मकान है इसकी लागत 3000000 गृहस्ती का सामान रू600000 इस तरह करीब एक करोड़ 41 लाख रू7899 की संपत्ति लोकायुक्त टीम ने जप्त की है