दुनिया के सबसे धनी एलन मस्क ने 2007 में ताजमहल देखने की आदत सांझा की है उन्होंने ताजमहल अद्भुत बताया इस पर उनकी मां माय मस्क ने पुरानी यादें सांझा की उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 1954 में आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं उनका आदर्शवाद के खतरनाक तरीके से जियो सावधानी से जियो था