देवास के नेमावर में प्रेम प्रसंग के विभाग ने पिछले साल 13 मई को प्रेमी द्वारा प्रेमिका और उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या किए जाने की जांच अब सीबीआई की भोपाल यूनिट करेगी इस संबंध में सीबीआई ने सोमवार को हत्या दुष्कर्म अपहरण षड्यंत आईटी एक और एट्रोसिटी की धाराओं में 8 आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस केस की जांच करने राज्य सरकार ने 29 सितंबर 2021 को सीबीआई को सिफारिश की थी इसका पत्र भी उसी दिन केंद्र को भेज दिया था केंद्र की मंजूरी के बाद यह प्रकरण सीबीआई भोपाल को सौंपा गया है