स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने अपनी ससुराल शाजापुर के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच करीब 1 साल से झगड़ा भी चल रहा था इसके कारण सविता मायके भी चली गई थी संभवत पारिवारिक विवाद के चलते सविता ने आत्महत्या कर ली सविता का विवाह परमार के पुत्र देवराज के साथ 3 साल पहले हुआ था काफी देर तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ ही घंटों में यह खबर आग की तरह फैल गई सविता का मायका अकोदिया के हड़़लाय गांव में है यहां से 1 दिन पहले ही सविता पंक्चर नियर ससुराल आई थी और मंगलवार को यह कदम उठा लिया