इंदौर लोकायुक्त ने खंडवा में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है सीएमएचओ डीएस चौहान को 10000 की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार स्थापना से ट्रांसफर के बदले रू35000 मांगे गए थे सीएमएचओ रू5000 पूर्व में ले चुका था सोमवार को रू10000 लेते रंगे हाथ पकड़ा गया स्थापना सविता ने लोकायुक्त से शिकायत की थी लोकायुक्त इंस्पेक्टर के अनुसार आवेदन कविता झर बड़े ने लोकायुक्त से शिकायत की थी लोकायुक्त एक्ट के अनुसार आवेदित कविता झर बड़े छैगांवमाखन मैं स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ हैं पारिवारिक कारणों से अपना स्थानांतरण जिला अस्पताल खंडवा चाहती थी