भाजपा ने मिशन 2023 के लिए जिलों में फील्ड पर काम करने वाले नेता कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लेना शुरू कर दिया है सोमवार को भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठकों में जमीनी काम करने वाले नेताओं ने प्रमुख नेताओं के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा फीडबैक में सामने आया कि मंत्री और प्रभारी मंत्री क्षेत्र में ज्यादा समय नहीं देते हैं जिलों में अफसर बिल्कुल नहीं सुन रहे हैं कार्यकर्ताओं की शाम नहीं हो पा रहे हैं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर पहली बार प्रदेश में पार्टी की मैदानी स्थिति का पता लगाने के लिए जिलों की कोर कमेटी बैठक हुई पहले दिन 14 जिलों की बैठक हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश संगठन महामंत्रीशर्मा मौजूद रहे बीडी शर्मा ने बताया कोर कमेटी में जमीनी हालातों पर विस्तार से चर्चा हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून के बीच गरीब कल्याण और सुशासन अभियान चलाया जाएगा