54 दिन गुजरे लेकिन 5 माह की मासूम बच्ची को पुलिस तलाश नहीं कर सकी यह बच्ची कोहेफिजा थाने से महज 50 कदम दूर ब्रिज के नीचे से दिनदहाड़े चोरी हुई कोहेफिजा पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज किया है जानकारी के मुताबिक गुड्डू गोल्ड अपनी पत्नी और 5 माह की बच्ची शिवानी के साथ कोहेफिजा थाने के सामने g.a.d. फ्लाईओवर के नीचे पिछले करीब 2 साल से रह रहा है गुड्डू जी चौराहे पर ही हम माली का काम करता है गुड्डू 15 मार्च की दोपहर करीब 1:30 बजे तीन मोहरे के पास मंदिर से खाना लेने गया था आशा अपनी बेटी शिवानी को दूध पिला रही थी इसलिए उसकी नींद लग गई जब उसकी नींद खुली तो बेटी गायब थी 1 घंटे बाद गुड्डू वापस लौटा तो आशा ने बताया कि कोई शिवानी को उठाकर ले गया दोनों ने मिलकर बेटी को आसपास तलाश किया जब वह नहीं मिली तो कोहेफिजा थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी