भोपाल चाइल्ड लाइन में एक सनसनीखेज मामले में खुलासा हुआ कि मां अपने प्रेमी से नाबालिग बेटी का रेप कराती थी साथ ही वीडियो भी बनाता था किशोरी ने किसी तरह मां की प्रेमिका मोबाइल लेकर बनाए गए उसके अश्लील वीडियो को एक्स एक्स करके अपनी चचेरी बहन को भेजा बहन ने चाइल्डलाइन को मामले की सूचना दी इसके बाद पीड़िता का रेस्क्यू किया गया समिति ने मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं चाइल्डलाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि उनके पास 1098 पर कॉल आया था जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसकी कजिन के साथ उसकी मां का प्रेमी 3 साल से जानती कर रहा है उसके अश्लील वीडियो भी बनाए गए हैं पीड़िता की बहन ने बताया कि किशोरी ने किसी तरह मां के प्रेमी का मोबाइल एक्सकार के वीडियो हासिल किए और अपनी बहन को सेंड कर दिए मां और उसके प्रेमी ने वीडियो किसी को भेज देते देखा तो उन्होंने पीड़िता का मोबाइल छुड़ाकर तोड़ दिया हालांकि कुछ वीडियो कजिन को सेंड हो चुके थे वीडियो मिलने के बाद पीड़िता की कजिन ने चाइल्डलाइन को फोन करके जानकारी दी किशोरी को रेस्क्यू करके चाइल्डलाइन लाया गया