एनआईए ने पाकिस्तान में छुपे माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गो और कुछ हवाला ऑपरेटरों के मुंबई और ठाणे में करीब 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं इस दौरान छोटा शकील के साथ सलीम कुरैशी और सलीम सूट के साथ ही हाजी अली और माहिम दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी को हिरासत में लिया है एनआईए सूत्रों ने कहा कि नागपाड़ा गोरेगांव बोरीवली संता क्रूज मुंब्रा भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर कार्रवाई की गई भिंडी बाजार में कार्रवाई में सलीम को उसके घर से पकड़ा गया माही ने सोहेल खंडवानी को उसके घर से हिरासत में लिया गया बिल्डर असलम चौरसिया और बीफ निर्यातक फरीद कुरेशी शहीद कई से पूछताछ की गई