अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपयाा सोमवार को 60 पैसे कमजोर हुआ

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपयाा सोमवार को 60 पैसे कमजोर हुआ। इसकी कीमत 77.50 के रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंच गई। रूपये में यह कमजोरी ब्‍याज दरों में बढ़ो़तरी के रूझान के बीच विदेशी फंडों की और से बिकवाली जारी रहने कच्‍चेे तेल की कीमतों में तेजी अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने की वजह से आई इससे पहले 8 मार्च को रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ डॉलर इंडेक्स 0. 33% बढ़कर 104 पर पहुंच गया वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.72% बढ़कर 113 दशमलव 20 $ प्रति बैरल का स्थान 2 गए एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी फंडों ने सोमवार को भारतीय बाजार से 4363.05 करोड रुपए निकाले बीते 3 सप्ताह से जारी बिकवाली मे वह 9927 दशमलव 13 करोड रुपए निकाल चुके हैं इसका रुपए की कीमत पर नकारात्मक असर पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *