कहते हैं ऊपर वाले ने सबके लिए जीवनसाथी पहले से तय कर रखा है लेकिन उज्जैन के एक गांव में बिजली गुल होने से जीवन साथी बदल गया था रास्ता अपनाना गांव में एक ही मंडप के नीचे तीन बहनों की शादी एक ही दिन हुई डंगवाड़ा गांव से यहां बारात आई थी तीनों की शादी धूमधाम से हुई और सुबह तीनों की विदाई दी हो गए तीनों में से दो दुल्हनों की बारात रात को एक बड़ा गांव पहुंची यहां अचानक बिजली गुल हो गई एक एड्रेस होने के कारण दोनों ने गलत दुल्हन हाथ थाम लिया और अपने परिवार के लोगों ने हमको देखा तो दंग रह गए घर पहुंचने पर विवाद की स्थिति व परिवार के लोगों ने गांव वालों और पंडित को सूचना दी इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हुआ किसके घर पहुंची है वही रहेगी इसके बाद दुल्हनों के द्वारा फेरे करवाएं