आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि भी कुंथुसागर महाराज का 25 वा दीक्षा महोत्सव गुरु उपकार दिवस के रूप में रविवार को चौक जैनधर्मशाला ने मनाया जाएगा शनिवार को धर्मशाला में मुनि श्री उत्तम सागर महाराज ने स्वयं की व्याख्या करते हुए कहा कि संयम संतों का श्रंगार होता है पर संसारी जीवन में भी मनुष्य अपने आसार विचारों दैनिक जीवन शैली में संयम को अंगीकार कर सकता है कमेटी के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि उत्तम सागर महाराज मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के सानिध्य में सुबह 7:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय पुराण संगीत में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के गुणों की वंदना की जाएगी