सेवा भारती नानक मंडल के तत्वाधान में योग केंद्र नानक टेकरी पर हवन पूजन के साथ महानगर महिला मंडल की संयोजिका पांडे के आतिथ्य में सेवा बस्तियों की किस बहनों का गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ सेवा भारती महानगर के मीडिया प्रभारी भगवान दास ने बताया इस अवसर पर प्रांतीय स्वास्थ्य आयाम की संयोजिका एवं सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर किरण जयसवाल ने गर्भवती महिलाओं को प्रथम माह से 9 माह तक कौन सा आहार एवं आसन करना चाहिए इस विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला कार्यक्रम में दीपाली गुप्ता हर्षा भूरानी गर्भवती महिलाओं को उपयोगी सामग्री भी वितरित की