पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजघाट से गुजरात के स्टेचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज़ चलाया जाना है इसके लिए फरवरी में सर्विस शुरू हुआ था जो जून तक पूरा होगा इसके बाद जलमार्ग बनाया जाएगा पहले क्रूज़ धार जिले के मेघनाथ घाट से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी क्योंकि बड़वानी में गर्मी में नर्मदा सूख जाती है लेकिन सरदार सरोवर बांध की वजह से अब यहां क्रूज के लिए पर्याप्त पानी है