एक तरफा प्रेम में इंदौर में एक सिरफिरे ने शुक्रवार देर रात 2:45 बजे विजयनगर क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक मंडी में आग लगाकर 7 लोगों की जान ले ली 15 वर्ग फीट मल्टी में दाखिल 3 खाली थे साथ लेट में 16 लोग थे चार ही सुरक्षित बच पाए चार जिंदा जल गए तो 3 दिन में के कारण दम घुटने से मार गए पांच घायल हैं आरोपी का नाम संजय और शुभम निवासी झांसी है वह पहले इसी मल्टी में रहता था पास में रहने वाली युवती से एकतरफा प्रेम में था उसने युवती को रू10000 भी दिए थे जब पता चला उसकी शादी कहीं और तय हो गई है 2 वापस मांगे दोनों में कहासुनी भी हुई गुरुवार को शुभम ने युवती से बात करने की कोशिश की तो नंबर ब्लॉक मिला इसी खुन्नस में शुक्रवार रात शुभम मल्टी पहुंचा और पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर दीप्ति की स्कूटी पर छिड़क कर आग लगा दी वहां 12 गाड़ियां खड़ी थी जिनमें करीब 7 लीटर पेट्रोल डीजल था चंद मिनटों में यह भभक उठी और पूरी मल्टी लपटों में घिर गई आरोपी की देर रात तक तलाश जारी थी