आदिवासी संगठनों ने सिवनी हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया जागृत आदिवासी दलित संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति जयस आदिवासी छात्र संगठन एससी एसटी ओबीसी एकता मंच आदिवासी मुक्ति संगठन में धर्म के बहाने आदिवासियों दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे हमलों का विरोध करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की आरोप लगाया कि अग्निकांड में पुलिस ने आरोपियों में से तीन लोगों के बजरंग दल के लोगों के श्री राम सेना से जुड़े होने की पुष्टि की है धर्म और गौ रक्षा की आड़ में आए दिन गुंडे हमला कर रहे हैं जागृत आदिवासी दलित संगठन की माधुरी बेन हर सिंह जमरे नौकरी वालों ने कहा आदिवासियों के घर में घुसकर हत्या की जा रही है कहां गुंडागर्दी पर अंकुश लगाया जाए