वर्तमान में मुस्लिम महिलाओं में शिक्षा और रोजगार एक बड़ी समस्या है जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट के शिविर लगाए जाएंगे जिसमें ट्रेनिंग लेकर महिलाएं रोजगार से जुड़ सकती है यह बात शुक्रवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने कलेक्ट्रेट में रखी गई बैठक में कही श्री सैयद शहजादी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए परिवार में बेहतर माहौल बनाने की जरूरत है इसके लिए हम महिलाओं को आगे आना होगा महिलाएं किसी भी परिवार का सबसे मुख्य हिस्सा है महिलाएं परिवार में बेटियों को संरक्षण देते हुए आगे बढ़ाएं बैठक में महिलाओं ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने की बात रखी उनका कहना था कि शासन स्तर पर ऐसी कार्रवाई हो जिससे देर रात्रि यदि महिलाओं और बच्चियों को घर से निकलना पड़े तो स्वयं को सुरक्षित महसूस करें एक महिला ने कहा कि महिला आयोग में पर्यवेक्षक के लिए महिला का ही चयन होना चाहिए और इसका में नहीं रखा जाए इस दौरान अपर कलेक्टर सहित अन्य मौजूद रहे