अझवारमाल गांव में गहरा पेयजल संकट और पानी के लिए लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से निपटने के लिए 1 ग्राम पंचायत में अनोखा तरीका निकाला है दरअसल पंचायत में गांव में मुनादी करा दी है कि हैंडपंप पर पानी भरने के लिए आने वाले ग्रामीण अपने साथ सिर्फ दो मटके ही लेकर आएं इससे ज्यादा बर्तन यह दिव्य लेकर आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी इन मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इलाके में गर्मी का मौसम आते ही जल संकट गहराने लगा है ऐसे में हेडपंप और को समेत सभी जलाशयों पर पानी भरने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगती है कई बार तो इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है लेकिन तब भी पानी नहीं मिल पाता ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की और 800 की आबादी वाले करने के लिए झारिया नामक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई गई है वह गांव की गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों को समझाइश देता है कि सब दो-दो डिब्बा लेकर ही है हम जाएं और पानी लेकर आए इसके बाद मौका मिले तो दोबारा भरले साथ ही वे इस बार की निगरानी भी करता है कि कौन कितने डिब्बे पानी भरने आया है इसकी सूचना ग्राम पंचायत को दी जाती है जो हेडपंप की रखवाली भी करता है ताकि कोई ज्यादा पानी ना भर ले