शहर में गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत खंबे पर चल रहे जुए के अड्डे का स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे पत्रकार खुमान सिंह बेस पर जुआरियों ने हमला कर दिया और जिस मोबाइल से वीडियो बना रहे थे उस मोबाइल को तोड़ दिया वह फरार हो गये हालांकि बाद में खुमान सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला साथ ही ऐसी डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आई स्थाई रूप से बना सकते का अड्डा तहस-नहस कर दिया गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत प्रीमियम चौराहा स्थित आत्मा नामक खंडहर में पिछले लंबे समय से जुए का अड्डा संचालित हो रहा था इस बात की जानकारी होती होगी क्षेत्र थाना पुलिस को भी थी इस अड्डे पर सुबह से लेकर देर रात तक जुआरियों का मजमा लगता था और लाखों रुपए की हार जीत होती थी घटना को लेकर मीडिया का उन्होंने विरोध किया और जुए के अड्डे का वीडियो वायरल कर दिया