इंदौर में सब्जी बेचने वाले की बेटी सिविल जज बन गई है बुधवार को 25 साल की अंकिता नागर ने यह खुशखबरी सबसे पहले अपनी मां को दी मां ठेले पर सब्जी बेच रही थी अंकिता रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर मां के पास पहुंची और बोली मम्मी में जज बन गई अंकिता ने बताया कि रिजल्ट 1 हफ्ते पहले ही जारी हो गया था लेकिन परिवार में मौत हो जाने के कारण सभी इंदौर से बाहर थे घर में गम का माहौल था इसलिए किसी को इस बारे में बता नहीं पाई अंकिता नागर ने सिविल जज एक्जाम में अपने एससी कोटे में पांचवां स्थान हासिल किया है उन्होंने बताया कि परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं पापा सुबह 5:00 बजे उठकर मंडी चले जाते हैं मम्मी सुबह 8:00 बजे सभी के लिए खाना बना कर पापा के सब्जी के ठेले पर चली जाती हैं