काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाको में 16 लोगो की मौत तथा लगभग 70 लाेेग के घायल होने की आशंका
काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाको में 16 लोगो की मौत जिसमेंं महिलाओं, बच्चों सहित तालिबान के भी सुरक्षा गार्ड मारे गयेे है वही अमेरिका के 5 सैनिक भी घायल हुए है तथा लगभग 70 लाेेग भी घायल हुए है । उल्लेखनीय है कि काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस द्वारा धमाके किये जाने का जिक्र ब्रिटेन, आस्ट्रेेेेलिया और अमेरिका ने जगजाहिर किया था जो इन दो बम धमाको से साबित भी हो गया है इससे लगता है कि अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होतेे जा रहे है ।
अभी आशंका है कि इसके अलावा भी और बम विस्फोट हाेे सकते है तथा अफगानिस्तान के नागरिको सहित दूसरेे देशो के नागरिको को भी निशाना बनाया जा सकता है । तबाही का यह मंजर देख कर लगता है कि दुनिया के बडे देेेश जानकारी होने के बावजूूद तमाशबीन बने हुए है और “वाॅॅच एवं वेट” की मुद्रा में मूक दर्शक बने हुए है ?
पाकिस्तान अफगानिस्तान की स्पिन सीमा पर हजारो अफगानी नागरिको की पाकिस्तान में घुसने की तैैैैैयारी, देखे वीडियो