भोपाल की फिटनेस मॉडल मोनिका सहाय का सिलेक्शन यूएसए न्यूजर्सी मैं होने वाले मिसेज वर्ल्ड वाइट में हुआ है देश भर में 8 प्रतिभागियों में से कंपटीशन के बाद इनका चयन हुआ है यह ब्यूटी प्रेजेंट अट्ठारह 26 जून का न्यूजर्सी यूएसए मैं होगा इंडिया ने इस कंपटीशन में सिलेक्ट होने वाली इकलौती प्रतिभागी है इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दुनिया भर के 50 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे मोनिका ने बताया कि मैं पैसे फिटनेस मॉडल फिटनेस इंस्ट्रक्टर और डायटीशियन हूं मैं वर्कआउट के साथ ग्रूमिंग पर काम कर रही हूं गौरतलब है कि मोनिका सहाय इससे पहले 2015 में हुए मैसेज इंडिया कॉन्टेस्ट की विनर और कारपोरेट 2018 की विजेता भी रह चुकी हैं