प्रदेश के सबसे बड़े विवाह घोटाले में फर्जी शादी कराने वालों में केवल अक्सर कर्मचारी नहीं बल्कि हितग्राही पंचायत सचिव रोजगार सहायक बैंक कर्मी कार्ड छपने फोटो कॉपी करने वाले दलालों से लेकर बाबू चपरासी तक की गैंग थी इस पूरी टीम ने लगभग 5989 शादियों में रू300000000 की फर्जी शादी करा दी है ऐसे केस मिले हैं कि 2 से 5 साल के बच्चे की मां की दोबारा शादी करवा दी गई ऐसे 70 से 75 साल के बुजुर्ग निकले हैं जिनकी बेटियों की शादी दिखाई गई कुछ कॉलेज जाने वाली कुंवारी छात्राओं की भी शादी शादी पकड़ाई है सिरोंज तहसील में 2020 से 2021 के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 30 करोड़ की शादियों में घोटाला सामने आया था इसकी जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के पास है जिसने विदिशा की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है 150 सीट में कई तरह की गड़बड़ी मिली है इसमें तीन आरोपियों के खिलाफ 44 केक की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है जांच में अब आरोपियों की संख्या बढ़ेगी