छिंदवाड़ा से इरफ़ान मिर्जा तामिया विकासखण्ड में चावलपानी के पास जमुनिया और टेकापार के बीच 33 लाइन से कर्रेंट लगने से जेसीबी मशीन ले जा रहा ट्रक के ड्रायवर और टायर जल गये।बिजली तार से करेंट लगने पर जेसीबी ड्रायवर जल जाने से मौत हो गई ।चावलपानी के पास टेकापार पर एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई बिजली के तार से पोकलेन का ड्राइवर जल गया ।33 केवी लाइन से टकराकर जमुनिया टेकापार के बीच जेसीबी ले जा रहा वाहन में करंट से आग लगी ,डायल 100 और माहुलझिर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे