एक हजार की आबादी वाले सिमरिया गांव में सन्नाटा है सोमवार रात यहां हुई मां ब्लीचिंग रोकने में पुलिस की नाकामी को लेकर लोग नाखून थे मृतक धानसा इनवाती 45 के भाई की बहू उर्मिला के अनुसार लोगों द्वारा तीनों को घेर कर पीटने की सूचना बादल पार चौकी को रास 2:15 बजे ही दे दी गई थी एएसआई कमल शंकर के साथ 3 कॉन्स्टेबल तुरंत मौके पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने लोगों को मारने से नहीं रोका उल्टे पुलिस की मौजूदगी में ही तीनों को लाठियों से इतना पीटा कि धानसा और संपत की जान चली गई धानसा की बेटी कन्याकुमारी ने खुलकर कहा कि आरोपियों में बजरंग दल श्रीराम सेना के लोग शामिल थे हालांकि एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि जो आरोपी पकड़े गए हैं उनके अब तक ऑन रिकॉर्ड किसी संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है अब तक इस मामले में तेरा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट किया सिवनी मध्यप्रदेश में बजरंग दल आरएसएस के लोगों ने 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी आर एस एस भाजपा का संविधान में दलित आदिवासियों ने से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है