राजधानी की सड़कों पर जल्द ही सीएनजी बस से उतर जाएंगे इंदौर में बनने के बाद 5 सीएनजी बसें डिपो आ गई है भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बीसीएलएल ने ऐसी 300 वर्षों के लिए आर्डर दिया है लेकिन पहले चरण में दो ही बसें लाई जाएंगी इसके अलावा 40 नई डीजल व सी भी डिपो में मंगवा ली गई है इन्हें भी सीएनजी बसों के साथ ही हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर उतारने की योजना है हर सीएनजी बस के ऊपरी सिरे पर ग्रीन पट्टी लगाई जा रही है इसे देखकर भी यात्री सीएनजी बस की पहचान दूर से कर सकेंगे इसका किराया सामान ले लो फ्लोर बसों के बराबर ही रहेगा