रमजान का पवित्र महा अब समाप्ति की ओर है 3 मई को ईद मनाए जाने की संभावना है और इसी दिन अक्षय तृतीया दी है पिछले 2 साल कोरोनावायरस ना तो ईद उत्साह से मन सकी और ना ही अच्छे तृतीया इसलिए इस बार ईद और अक्षय तृतीय दोनों को लेकर लोगों में उत्साह है ईद पर कपड़े ड्राई फ्रूट्स सजावटी इलेक्ट्रॉनिक सामान की तो अक्षय तृतीया पर गोल्डवासेर खरीदने की परंपरा है