आगामी शिक्षण सत्र यानी 2023 24 से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड बीएससी B.Ed कोर्स में प्रवेश नहीं होगा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद एनसीटीई में नई शिक्षा नीति के मुताबिक यह निर्णय लिया इसके साथ ही b.a. B.Ed बीएससी B.Ed के नए कॉलेज को अनुमति देने पर भी रोक लगा दी गई है ऐसे पेंटिंग आवेदनों का शुल्क लौटाया जाएगा।