विचलित करती हुई यह तस्वीरे है…#दक्षिणपश्चिमविधानसभा क्षेत्र के वार्ड-25 रमा नगर बानगंगा,नार्थ टी.टी.नगर भोपाल की-
जिसमें नगर निगम भोपाल की सफाई कार्य संबंधी अव्यवस्था स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, यहॉ नालीयो,सीवेज का गंदा पानी रहवासियों के घरों में घुस रहा है,वही जब आप आलाधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराने के लिए संपर्क करेंगे, तो कोई भी जिम्मेदार अफसर ना तो आपका फ़ोन उठाएगा ना ही कोई प्रत्युत्तर देगा क्योंकि ये केवल कमीशनखोर एजेंटों के ही फ़ोन उठातें है।।
इस समस्या के दुष्परिनामों से गंभीर जानलेवा बीमारीयां डेंगू,मलेरिया आदि जब नागरिकों में प्रसारित होगी क्या तब निगम द्वारा सफाई होगी???
ये निगम नियमित रूप से सफाई क्यों नही कराता, बारिश के पहले भीषण गर्मी में ये हाल है तो बारिश में क्या होगा???
क्या इस प्रकार ये अधिकारी ऐसी अव्यवस्थित कार्यशैली के साथ स्वच्छ भोपाल रैंकिंग में भोपाल को नं.#1 को बना पाएंगे??