भीषण गर्मी के बीच प्रदेश के गांवों और कस्बों में 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है इसकी वजह कोयला संकट है प्रदेश के 4 में से 3 थर्मल पावर हाउस में सिर्फ 1 दिन से लेकर 3:30 दिन तक का कोयला ही बचा है रेकनहीं मिल पाने के कारण कोयला नहीं पहुंच पा रहा है रैक उपलब्ध कराने के लिए मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रेल मंत्री से और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे केंद्रीय अधिकारियों से बात कर चुके हैं सिर्फ अमरकंटक पावर हाउस में 14 दिन का कोयला है सारणी बिरसिंहपुर और सिंगाजी खंडवा में 1 से लेकर 3:30 दिन तक का कोयला है बिजली मामलों के जानकार एडिशनल चीफ इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं ते मापदंडों के लिए कोयले के स्टाफ की स्थिति मात्र 13% है