साल की पहली शनिचरी अमावस्या शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई इसका महत्व इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि 48 साल बाद यह बैठक महीने में पड़ी है पंडितों का कहना है कि विशाखा नक्षत्र की वजह से यह महीना लोग मंगल के लिए सर्वोत्तम माना गया है सुबह 6:00 बजे से ही शहर के शनि मंदिरों में पूजा पाठ शुरू हो गए नेहरू नगर के प्राचीन नवग्रह मंदिर शनि धाम सहित टीटी नगर लालघाटी समेत अन्य शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा